परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के मदारपुर बस स्टैंड स्थित एक जनरल स्टोर में बुधवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नकद 25 हजार रुपये सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। दुकान मालिक लखनौरा निवासी विक्की कुमार चौरसिया को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब वे दुकान खोलने आए। शटर में ताला टूटा देख जब शटर उठाया तो दुकान कें अंदर का सामान तितर-बितर देख आसपास के लोगों तथा चौकीदार को घटना से की जानकारी दी। इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को मदारपुर में एनएच 101 को घंटों जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया तथा चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क जाम होने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हंगामा की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप कुमार तिवारी, भाजपा नेता राकेश सिंह, गोपाल सिंह आदि ने प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। ओपी प्रभारी ने शीघ्र ही चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में दुकानदार विक्की कुमार चौरसिया के अलावा हरेंद्र सिंह, मेराज आलम, संजय शर्मा, ओम सिंह, रामाशंकर राम, लखन ठाकुर, सरोज चौरसिया, भोला सिंह, जयकांत मिश्रा, राजकुमार सिंह, चंद्रभूषण, संतोष साह, राजेश साह, ओमप्रकाश गुप्ता, सीताराम साह, वजीर आलम, अंबिका राय, सनत समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। ज्ञात हो कि इसके पूर्व नवंबर माह तथा जून माह में भी अज्ञात चोरों ने इस दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया था। इस संबंध में लखनौरा निवासी व्यवसायी विक्की कुमार चौरसिया ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ताला तोड़ 25 हजार नकद सहित सामान की चोरी, प्रदर्शन
विज्ञापन