परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को बीडीसी सदस्यों ने व्यवस्था से क्षुब्ध होकर कार्यालय में तालाबंदी की। तालाबंदी कर रहे आक्रोशित बीडीसी उपप्रमुख हरेश यादव, सुनील प्रसाद, जयनारायण सिंह, सोनू कुमार यादव, धनीता देवी, रेणु देवी, प्रभावती देवी, मीरा देवी, सुमन देवी आदि का कहना था कि दारौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा का कोई कार्य नहीं हो रहा है। 16 मार्च 2017 को ही जिला में कार्य करने का पत्र आ गया। इसके बावजूद पदाधिकारियों की उदासीनता एवं मनमानी के चलते अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका। सदस्यों ने बताया कि डीडीसी द्वारा कहा जा रहा है कि मनरेगा का कार्य मुखिया कराएंगे, जबकि अन्य जिला में बीडीसी कार्यों को करा रहे हैं। ऐसे ही दिग्भ्रमित करने के चलते बीडीसी सदस्यों में काफी रोष है। बीडीसी सदस्यों ने बताया कि मामले को जब तक निराकरण नहीं होगा कार्यालय में तालाबंदी जारी रखेंगे। अगर इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी तो धरना देने को विवश होंगे।
मनरेगा कार्यालय में बीडीसी सदस्यों ने की तालाबंदी
विज्ञापन