सरयू मेें डूबे युवक की तीसरे दिन भी तलाश रही जारी

0
pokhar me duba

परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी के शिवालय घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक उपेंद्र राम को स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीसरे दिन सोमवार को भी प्रशासन घंटों नदी में तलाशती रही, लेकिन डूबे युवक का कहीं सुराग नहीं मिला। समाचार प्रेषण तक डूबे युवक की खोजबीन जारी थी। अंचलाधिकारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीसरे दिन स्थानीय स्टीमर एवं गोताखोरों की मदद से दिनभर डूबे युवक का खोजबीन किया गया, लेकिन पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम के मदद से डूबे युवक की खोजबीन कराई जाएगी। उनका कहना था कि एसडीआरएफ की टीम बुलाने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को डूबे युवक उपेंद्र राम (30) अपने मामा को को खाने पहुंचाने गया था। उसके मामा नदी मे बन रहे पुल के निर्माण कार्य मजदूरी करते हैं। खाना देने के बाद उपेंद्र शिवालय घाट के पास नहाने लगा। नदी में पानी कम होने से नहाते-नहाते शिवालय घाट से करीब एक किलोमीटर दूर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन पहले दिन डूबे युवक का पता नहीं चल पाया। सोमवार को तीसरे दिन भी सीओ आनंद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र सहित अन्य स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया गया। बताते चलें कि डूबा युवक रघुनाथपुर थाना के लक्षमण डूमरी गांव मोहन राम का पुत्र उपेंद्र राम है। उपेंद्र मेलहनी गांव अपने मामा के यहां रहता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali