एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बहादुरपुर मुख्य पथ पर शिवराजपुर बसवारी मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि कोइरीगांवा निवासी राजू चौधरी बहादुरपुर में एसबीआइ का सीएसपी चलाते हैं। वे गुरुवार को बड़हरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से दो लाख 45 हजार रुपये निकासी कर अपनी बाइक से बहादुरपुर स्थित अपने सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे। तभी बड़हरिया-बहादुरपुर मुख्य पथ पर शिवराजपुर बसंवारी मोड़ के समीप ग्लैमर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक हथियार का भय दिखा उनके पास से दो लाख 45 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार व जामो थाने की पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली और कार्रवाई में जुट गई। बड़हरिया व जामो थाने की पुलिस ने रास्ते में तीन-चार जगह सीसी कैमरे को खंगाला, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी संचालक राजू चौधरी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व नौ जून 2022 को पहली बार मेरे सीएसपी केंद्र से 3.40 लाख रुपये लूट की गई थी। यह लूट की दूसरी घटना है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।