- कोल्ड स्टोर वाले गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग
- चार एसी समेत लाखों रुपये के फल का हुआ नुकसान
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा धाम स्थित एक मिनी कोल्ड स्टोर वाले फल के गोदाम में बुधवार को आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गोदाम में लगे एसी के वायर में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग से हजारों रुपये का फल और चार एसी जल गया है। आग लगने से मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए अफराफरी मच गयी। आसपास के मकान को लोग खाली करने लगे। थाने के अग्निशमन वाहन से मदद के एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की सूचना पर एसडीओ रामबाबू बैठा व सीओ भी मौके पर पहुंच गये। फल गोदाम पुरानी बाजार निवासी रवि कुमार का है। यहां फल को खराब होने से बचाने के लिए कोल्ड स्टोर जैसे माहौल में रखा जा रहा था। रवि कुमार द्वारा फल के कारोबार को लेकर गोदाम बनाया गया था।
मिनी कोल्ड स्टोर में ब्रिकी के दौरान बचे फल को खराब होने से बचाने के लिए रखा गया था। गोदाम में दो दिन पूर्व आया केला और सेव रखा गया था। बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब गोदाम से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोग के कुछ समझने तक आग की लपटें निकलने लगीं। पड़ोसी अपने मकान को बचाने के लिए पानी फेंकने लगे। थाने में सूचना दी गयी। थाने से अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था। स्थानीय लोग और अग्निश्मन दस्ते के सहयोग से काबू पाया जा सका। फल व्यवसायी रवि कुमार ने लाखों रूपये के उपकरण समेत रखे गये फल के नुकसान होने की बात बतायी। प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर आग लगने के कारण के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।