बक्सर: जिले के सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत के बड़का सिंहनपुरा में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग डीजे की धुन पर नाचते दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में शख्स हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. मिली जानकारी अनुसार पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर जीत हासिल करने के बाद वीरेंद्र पाठक के समर्थकों द्वारा जमकर फायरिंग और डांस किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूत्रों की मानें तो नाच गाने के बाद मुर्गा-लिट्टी व शराब पार्टी का भी आयोजन किया गया था.
रैली व नाच-गाने पर प्रतिबंध
बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव जीतने के बाद किसी भी प्रकार की रैली या डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से कई जगह इस तरह जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र भरवाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.
इधर, जब वीडियो के संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर से एबीपी न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीजे की धुन पर डांस के वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने कहा कि वीडियो पुरानी है. फिर भी जांच की जाएगी. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद भी डुमरी में मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ सिमरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है.