परवेज अख्तर/सिवान : भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य और कर्नाटक के सचिव क्लिफटन डी रोजेरिया मंगलवार को सिवान पहुंचे जहां पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों बाइक सवार नौजवानों ने तरवारा मोड़ पर जोरदार फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कर्नाटक के राज्य सचिव क्लिफटन सात दिवसीय बिहार दौरे पर 2 अगस्त से ही बिहार के भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना और सिवान जिलों के विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां भाकपा माले की अगुवाई में विगत पांच दशकों से जारी गरीबों के संघर्ष और उसकी राजनीतिक, सामाजिक उपलब्धियों की जानकारी ले रहे हैं। सिवान पहुंचते ही क्लिफटन और भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर ने गोपालगंज मोड़ स्थित शहीद कामरेड चंद्रशेखर और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला सचिव व केंद्रीय कमेटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी, कार्यालय प्रभारी रमेश प्रसाद, छात्र नेता जयशंकर आदि समेत दर्जनों नागरिक एवं माले समर्थक वहां मौजूद थे। इस अवसर पर क्लिफटन ने कहा कि बिहार में आम जनता खासकर खेत मजदूर, किसान, छात्र नौजवान और महिलाओं के बीच भाकपा माले की एक मजबूत पहचान रही है और पिछले पांच दशकों के दौरान पार्टी के नेतृत्व में सामाजिक राजनीतिक बदलाव की एक लंबी लड़ाई लड़ी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली कि जब बिहार में आते ही भाजपा-जदयू के संरक्षण में विगत वर्षों से लगातार चल रहे मुजफ्फरपुर रिमांड होम में संस्थानिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के खिलाफ भाकपा माले के नेतृत्व में वामदलों द्वारा आहूत बिहार बंद आयोजित होते देखा। सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग का रहे थे। उन्होंने पूर्व विधायक माले नेता अमरनाथ यादव, जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी, इकबाल आदि नेताओं से बातचीत कर जिले के अंदर भाकपा माले की शुरुआत उसके विस्तार और इतिहास से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कर्नाटक से बिहार दौरे पर सिवान पहुंचे माले नेता क्लिफटन
विज्ञापन