✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक सोसाइटी हेल्पर ग्रुप एवं रेल कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत कर यात्री एवं सभी स्टाल वेंडर को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि दुकानों पर कैसे स्वच्छता को बनाए रखना है। यात्री जंक्शन पर गंदगी को नहीं फैलाएं। यात्रियों को नुक्कड़ नाटक एवं कार्टन के द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
विज्ञापन
यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें, ट्रेन में यात्रा के दौरान भी कूड़ेदान का उपयोग करें। गीला कचरा हरा एवं सूखा कचरा नीला कूड़ेदान में डाले। मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक राधे श्याम रमण, एसएमई संतोष मंडल, सीआइटी निशा कुमारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।