विकास के मामले में राज्य सरकार कर रही है भेदभाव
छपरा : बिहार की डबल इंजन वाली सरकार विकास के मामले में भेदभाव बरत रही है। उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने टेहटी रसूलपुर- मोथहा और मोथहा से नरहरपुर के बीच नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करते हुए रविवार को कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सड़क के मामले में मढौरा विधानसभा क्षेत्र नंबर वन है। इसके लिए वह लगातार विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी रखे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विकास के मामले में भेदभाव तथा क्षेत्रवाद कर रही है, लेकिन वह अपने प्रयास के बदौलत क्षेत्र के सभी सड़कों का निर्माण कराने के लिए निरंतर प्रयासरत व तत्पर हैं ।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से जो वायदा किए थे, उसे पूरा करने में पूरी तरह नाकाम व विफल रहे हैं। बाढ़ के दौरान प्रभावित परिवारों को अब तक जीआर राशि उपलब्ध कराने का मामला लंबित था। फलस्वरूप उन्होंने विधानसभा में सवाल किया था, जिसके बाद सरकार की नींद खुली है और राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया गया है। पूर्व मुखिया मुन्ना ठाकुर की पत्नी व ज़िला परिषद भाग एक के सदस्य पद के उम्मीदवार शोभा देवी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, पूर्व प्रमुख निर्मला देवी आदि ने भाग लिया।