जुर्माने की राशि वसूलने के बाद मोटरसाइकिल छोड़ दी गई
पंकज कुमार सिंह/छपरा : मशरक छपरा एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास युवकों द्वारा चंदा वसूलना महंगा पड़ा।चंदा वसूल रहे युवक पुलिस की वाहन देख अपनी बाईक छोड़कर फरार हो गए।डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गश्त कर रही एसएसबी के जवानों और पुलिस बल ने तीनों बाइक को अपने कब्जे में लिया। जप्त वाइको पर कानूनी कारवाई कर जुर्माना वसूल छोड़ दिया गया।
विज्ञापन

















