खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

0
siwan to varanasi special train

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए सीवान जंक्शन से वाराणसी सिटी तक एक महाकुंभ स्पेशल गाड़ी के संचालन करने का फैसला किया है। इस गाड़ी का संचालन शुरू होने से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। बताया गया कि इसके पहले छपरा जंक्शन व थावे जंक्शन से ही महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था। स्थानीय जंक्शन के होकर महाकुंभ के यात्रियों के लिए एक भी गाड़ी का संचालन नहीं किया जा रहा था। बताया गया कि अब स्थानीय जंक्शन से होकर संचालित की जाने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा और यह अनारक्षित ट्रेन होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाड़ी संख्या 05174 वाराणसी सिटी-सीवान महाकुंभ स्पेशल वाराणसी से सोमवार, मंगलवार व बुधवार को शाम को 7.30 बजे खुलकर सारनाथ, औड़िहार, सदात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ जंक्शन, इंदारा, किड़िहरापुर, बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर जंक्शन, पिवकोल, भटनी जंक्शन, नोनापार, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, करछुई, जीरादेई होते हुए सीवान जंक्शन रात को 00.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05173 सीवान-वाराणसी सिटी महाकुंभ स्पेशल मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को सीवान जंक्शन से सुबह 8.30 बजे खुलकर, जीरादेई, करछुई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, नोनापार, भटनी जंक्शन, पिवकोल, सलेमपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, किड़िहरापुर, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सदात, औड़िहार, सारनाथ होते हुए वाराणसी सिटी दोपहर के 1.45 बजे पहुंचेगी।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here