बिजली विभाग के सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्र को मिली बिजली
परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की रात्रि में ठनका गिरने से धारा प्रवाह 11 केवीए का दो फेज तार स्थानीय थाना क्षेत्र के टेघड़ा बाजार के समीप टूट कर गिर गया. रात्रि का समय था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बजली विभाग के जेई नीरज कुमार ने बताया कि पावर स्टेशन में लगा फ्यूज जल गया और स्विच डाउन हो गया. पावर सब स्टेशन में तैनात कर्मचारी द्वारा दुबारा सप्लाई के लिए ट्रायल दिया गया लेकिन स्विच होल्ड नहीं कर पाया. जिससे ग्रामीण क्षेत्र का सप्लाई बंद कर दिया गया . पेट्रोलिंग में काफी खोजबीन के बाद टेघड़ा बाजार के पास खेत में 11 केवीए के दो तार लटके पाए गए. जेई ने कहा जब भी बिजली के खंभों के पास आकाशीय बीजली तार में चालू करेंट में गिरती है, बिजली विभाग को नुकसान होता है. जेई ने विभाग के सभी मानव बल व लाइन मैन को एकत्रित कर पंकज कुमार, नीतीश कुमार, हसमत अंसारी, सोनू कुमार, राकेश कुमार को तार जोड़ने के काम मे लगाया और बिना देर किए ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई कराई.