परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय के बाला बाबा मठ परिसर में रविवार को 72 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आरंभ मठाधीश बद्री नारायण दास महाराज की देखरेख में शुरू हुआ। इसके पूर्व यज्ञाचार्य चंद्रशेखर तिवारी, आदर्श भारद्वाज, पंडित दीपू बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हरिकीर्तन का शुभारंभ कराया। इस कार्यक्रम में रवींद्र सिंह धनिक, रीना देवी का तन-मन-धन से सहयोग करते देखे गए। यज्ञ के दौरान अग्निदेव को साक्षी मानकर अखंड दीप प्रज्वलित किया गया। गौरी गणेश पूजन, वेदी पूजन, नवग्रह पूजन, मंडप पूजन, शालिग्राम पूजन, गौ पूजन, तुलसी पूजन, महावीरी ध्वजा पूजन, विप्र पूजन के बाद आरती की गई। इसके बाद गगनभेदी जयकार के साथ अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ।
इस मौके पर हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे का महामंत्र पूरे क्षेत्र में गूंजने लगा। इसके साथ ही 72 घंटे का हवन, रामायण पाठ, माला जाप प्रारंभ हुआ। यज्ञ के दौरान 21 फीट लंबा महावीरी ध्वजारोहण किया गया। मठाधीश ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में अयोध्या, काशी, वृंदावन, मथुरा सहित देश के कोने-कोने से संत पधारे हैं। सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा। बुधवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर संत वंशी दास, कनक बिहारी दास, रामधनी दास, गोविंद दास, रामप्रिय दास, राघव दास, अमर दास, श्याम दास आदि संत मौजूद थे।