महाराजगंज: थाना का बड़ा बाबू बताकर 30 हजार रुपये मांगने का आरोप, एक गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना का बड़ा बाबू बताकर जबरन 30 हजार रुपये मांगने के आरोप में ट्रक चालक ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर जगदीशपुर निवासी दो भाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ली है जबकि दूसरा फरार बताया जाता है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपित की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। सारण के मढ़ौरा थाना के सहवाजपुर निवासी राजू कुमार ने बताया कि वे दो जूून की रात कोइलवर से ट्रक पर बालू लेकर सिवान जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप एक स्कार्पियो में बैठे अभिषेक कुमार एवं पंकज कुमार ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका। पंकज कुमार ने अपने को थाना का बड़ा बाबू बताते हुए चालान की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब मैंने चालान दिया तो वे बोले कि चालना का डेट समाप्त हो गया है। उक्त सभी ने मुझसे 30 हजार रुपये की मांग की। मैं पैसा देने में असमर्थता जताई तो दोनों भाई जबरदस्ती अपने घर के समीप ट्रक से बालू गिरवा लिए। जब मैंने पैसे की मांग की तो मुझे डांट- फटकार कर भगा दिया गया। जब थाना पहुंचा तो सच्चाई सामने आई। इस संबंध में जगदीशपुर निवासी अभिषेक कुमार एवं पंकज कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कराई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक के आवेदन पर प्राथमिकी कर आरोपित अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पंकज कुमार की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।