महाराजगंज: व्यवहार न्यायालय को शुरू करने के लिए अधिवक्ताओं ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार को अधिवक्ता संघ की बैठक हई। बैठक में व्यवहार न्यायालय का कार्य शुरू कराने पर बल दिया गया। अधिवक्ता संघ ने एक स्वर से कहा कि व्यवहार न्यायालय को तत्काल शुरू करने के लिए पर्याप्त भवन उपलब्ध है। यदि महाराजगंज मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय शुरू हो जाता है तो अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लोगों को न्यायालीय कार्य में काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें सिवान से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिवक्ताओं ने कहा कि आखिर व्यवहार न्यायालय को शुरू करने के लिए हम अधिवक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्यवहार न्यायालय चालू कराने को ले धरना, बाजार बंद, भूख हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन आजतक इसे शुरू नहीं किया जा सका जबकि पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जिला जज सहित डीएम, एसपी द्वारा इसका कई बार निरीक्षण किया जा चुका है। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव सहित सांसद, विधायक से यथाशीघ्र व्यवहार न्यायालय शुरू कराने की मांग की है। बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, महासचिव पंकजेश प्राण रंजन द्विवेदी, दिनेश कुमार सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी, केके सिंह, रश्मि कुमारी, सुरेंद्र सिंह, अखिलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।