परवेज अख्तर/सिवान: फुटपाथी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि से लोन स्वीकृति शुरू हो गयी है.गुरुवार को महाराजगंज नगर पंचायत के अंतर्गत राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर के विभिन्न बैंकों के द्वारा 11 लोगों को दस हजार रुपये का लोन दिया गया.लोन पाने के बाद फुटपाथी दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे. लोन मिलने के बाद इस लॉकडाउन से उबरने की एक नयी उम्मीद मिल गयी है. लॉकडाउन के कारण फुटपाथी दुकानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.
ऐसे में आजीविका की पहल ने इन्हें लोगों को दस हजार का लोन मुहैया कराया. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी बैंक के अधिकारियों को केंद्र प्रायोजित इस योजना के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने के लिये अलग – अलग तिथियों को अलग – अलग बैंकों की शिविर लगायी जायेगी. शिविर लगाने का काम 17 जुलाई तक जारी रहेगा.