परवेज़ अख्तर/सिवान:
माकपा के वरीय नेता मुंशी सिंह ने कृषि कानूनों का जमकर विरोध करते हुए भाजपा को घेरते हुए कहा कि कृषि कानून किसान के हित में नहीं है. अडानी व अंबानी के हित के लिए बनाए गए हैं. केंद्र सरकार भी उन्हीं के इशारे पर चल रही है. माकपा नेता मुंशी सिंह ने भाकपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा पर जमकर बरसे.उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है.किसान पर दिल्ली में लाठी पड़ रही हैं.
जो कृषि कानून बनाए गए हैं वे किसानों नहीं, बल्कि अडानी व अंबानी के लिए हैं. भाजपा सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का आश्वासन दिया था.जबकि इस सरकार में बच्चियों और पत्रकारों की हत्याएं हो रही , जनता पर अतिरिक्त बोझ लादने का काम भाजपा सरकार कर रही है .मौके पर दयाशंकर द्विवेदी, रबिन्द्र सिंह अधिवक्ता, योगेंद्र सिंह उर्फ गार्ड बाबू, हृदया नंद यादव, इदरीश मियां, आदि लोग मौजूद थे.