✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर में एटीएम व्यवस्था लचर हो गई है। इस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बड़े शहर की तर्ज पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर बैंकों द्वारा एटीएम लगाए गए हैं, लेकिन अधिकांश एटीएम शोभा की वस्तु बनी है।
विज्ञापन
कोई भी एटीएम में पैसा नहीं रह रहा है। शादी विवाह के मौसम में दूसरे राज्यों से लोग आए हैं, एटीएम में रुपये नहीं होने के कारण उन्हें राशि की निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं शाखा प्रबंधकों से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है।