✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमरेश कुमार सिन्हा ने पंचायत सचिवों, इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने इंदिरा आवास सहायकों से कहा कि प्रथम दृष्टि में यह जानकारी लें कि पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बन रहे हैं उनमें कितने पूरा कर लिए गए हैं और कितना बाकी है। यदि बाकी है तो इसका क्या कारण है। किस्त की राशि बकाया है तो उसे लाभुकों को शीघ्र दिया जाए ताकि उसका मकान निर्माण पुरा किया जा सके।
उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि यदि उनके पंचायतों के वार्डों में कहीं भी नल जल का कार्य बाधित है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में कहीं भी नल जल का कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। साथ ही सरकार की योजना जो पंचायतों में चल रही है उसका सही से अनुपालन हो रहा है कि नहीं तथा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है कि नहीं। बैठक में सभी पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक आदि उपस्थित थे।