परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन में वैसे गरीब, निःसहाय जिनका काम-धंधा बंद हो गया है. उनके लिए सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. जहां गरीबों को दो वक्त सुबह शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सामुदायिक रसोई का संचालन नियम संगत व ससमय हो सके इसके लिए शुक्रवार को बीडीओ नंदकिशोर साह ने शहर के स्वामी कर्मदेव उच्च विधायक के परिसर में संचालित हो रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया.
विज्ञापन
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साफ-सफाई, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ खाना खा रहे लोगों से फीडबैक प्राप्त किया. इस बाबत बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि सामुदायिक किचेन का संचालन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. गरीब, निःसहाय सुबह-शाम जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.