परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज आगामी आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा एक जनवरी 2024 तक के सभी 18 आयु के युवा के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, मृत मतदाता तथा अन्य प्रदेशों में स्थायी रूप से रहने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने तथा मतदान पहचान पत्र में हुई त्रुटि में सुधार के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया है जहां बीएलओ कार्य में जुटे हुए हैं। इसको लेकर बीडीओ डा. रविरंजन ने शनिवार को विभिन्न शिविर का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया।
बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि 18 की आयु पूर्ण कर चुके युवा, युवतियों के साथ ही दिव्यांग मतदाता का नाम सूची में दर्ज करें, साथ ही मृत हो चुके मतदाता का नाम सूची से हटाने का काम भी पूर्ण करें। उन्होंने स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और दोहरे मतदाताओं की पहचान कर सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बीएलओ के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।