परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाने के बलउ पंचायत के लेरुआ गांव में 22 मई को हत्या की घटना के विरोध में दलित नट बस्ती में आग लगाकर एक महिला सहित उसके तीन बच्चों को जिंदा जलाने के मामले की जांच करने मंगलवार को जिरादेई के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में एक भाकपा माले जांच टीम पहुंची तथा मामले की जांच किया. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कानून का राज सामंती अपराधी तत्वों के कब्जे में चला गया है. यही कारण है कि महाराजगंज के लेरुआ गांव के महादलित नट परिवार को जघन्य तरीके से जिंदा जलाकर मार डाला गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर एफ आई आर करने की बजाय अपनी मर्जी से आवेदन की शक्ति परिवार के एक सदस्य से जबरन अंगूठा लगवा लिया है. उन्होंने प्रशासन पर दबंग अपराधियों को खुलेआम संरक्षण देने का आरोप लगाया. भाकपा माले विधायक श्री कुशवाहा ने घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. भाकपा माले के जांच टीम में इनोस प्रदेश सह सचिव जय शंकर पंडित, आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव माले नेता सुजीत कुशवाहा एवं अनूप कुमार शामिल थे.