महाराजगंज: कैंसर से एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार होता है बर्बाद : डा. जगजीत

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत के पिपरा गांव में मंगलवार को संस्कृति उत्थान समिति न्यास सेवा विभाग के तत्वाधान में शैलेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पटना एम्स के कैंसर सर्जरी के एचओडी डा. जगजीत पांडेय ने कहा कि कैंसर से एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। एक वर्ष से लेकर 80 साल की उम्र में भी कैंसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज संभव है। कैंसर का मरीज सही स्टेज में सही जगह पर पहुंच जाए तो बचाया जा सकता है। डा. जगजीत पांडेय ने बताया कि छुट्टी लेकर जनहित में जागरुकता शिविर चला रहा हूं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि जागरुकता के अभाव में लोग कैंसर के प्रथम स्टेज में इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने बताया कि जागरुकता शिविर का परिणाम है कि पूर्व में पटना एम्स में कैंसर के अंतिम स्टेज में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। अब लोग पहले स्टेज में ही पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें बचाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र पांडेय ने किया। इस मौके पर बीडीसी योगेंद्र राय, गौतम प्रसाद पांडेय, परशुराम राय, अजीत पांडेय, रविभूषण ठाकुर, शिव कुमार, अरज सिंह, उमेश सिंह व वैद्य धर्मेंद्र कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।