मैन ऑफ द मैच व सिरिज का अवार्ड अविनाश को मिला
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित एसएच 89 व बगवनिया बाबा खेल के मैदान में बुधवार को एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामगढ़ बनाम महाराजगंज के बीच खेला गया. रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वही महाराजगंज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में धूंआधार 256 रन बनाया. जवाब में उतरी रामगढ़ के टीम ने 135 रन पर सिमट गयी. जिससे महाराजगंज की टीम ने एसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच के मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, आबिद राज, आइडियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरशी कबीर, शारिक इमाम, सरपंच खुर्शीद आलम आदि थे.
इस मैच के मैन ऑफ द मैच व सिरीज का अवार्ड महाराजगंज के खिलाड़ी अविनाश कुमार को दिया गया. वहीं आगत अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान की. इस मैच में कमेंट्री नाहिद व उमेर, अंपायर नजमुल हक व इमरान फारूकी, स्कोरर समीर व परवेज रहे. संचालक नदीम अख्तर थे. निवेदक इमरानुल हक, मजफ्फर सबा उर्फ गुड्डू, नजमुल हक, परवेज सिवानी, शाहबाज अली, इरशाद अली, तारिक अनवर, निजामुद्दीन, सनाउल्लाह , मेराज, नेसार, अरमान, इकलाख, इंतेखाब आलम सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे.