महाराजगंज: लोकसभा में गूंजा मशरक में शराब से हुई मौतों का मामला

0

परवेज अख्तर/सिवान: भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मशरख में बुधवार को जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को लोकसभा में उठाया है। सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मशरख में जहरीली शराब पीने से 15 से 20 लोगों की मौत हुई है, जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है। उन्होंने घटना के जिम्मेदार सारण के एसपी को तुरंत बर्खास्त कर उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है तो शराब उपलब्ध कैसे हो रहा है। इसका मतलब है कि बिहार सरकार और प्रशासन के संरक्षण में शराबबंदी के नाम पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सारण जिला में इसके पूर्व भी जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से यह साबित हो है कि छपरा जिला के एसपी का अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण प्राप्त है। इसलिए तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी को बर्खास्त किया जाए। सांसद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर नाटक चल रहा है। अवैध शराब के कारोबारियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। लोगों के घरों तक शराब पहुंचाया जा रहा है। सांसद ने मृतकों के प्रति गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही सरकार से मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की क्योंकि यह घटना स्वभाविक नहीं है। सरकार की गलत शराब नीति के कारण प्रायोजित है।