महाराजगंज: केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को प्रतिबद्ध : सांसद

0

सांसद ने किसान उत्पादन कंपनी लिमिटेड का किया उद्धघाटन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलऊं पंचायत के सरेया गांव में गुरुवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सारणगंज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को ले प्रतिबद्ध है। इसके तहत भारत सरकार के 10 हजार एफपीओ विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सारणगंज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया गया है। इससे किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य मिल सकेगा। इस क्षेत्र के किसानों के उत्पादन को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। अब किसानों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किसानों के उत्पाद इनके गांव घर में बिकेगा।

उनके उत्पाद को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पाद का तत्काल कीमत तो मिलेगा ही बड़े बाजारों में अच्छी दर मिलने पर बोनस भी मिल सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता शशिभूषण सिंह तथा संचालन किसान नेता मनोज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. अनुराधा रंजन कुमारी, ई. केबी क्षेत्री, कुमार कुंदन प्रियदर्शी, प्रो. रवींद्र नाथ पाठक, सीईओ प्रियंका पांडेय, जिला पार्षद हारुनी महतो, पूर्व अधिष्ठाता एलएम यादव, सीईओ विशाल कुमार शुक्ला, पूर्व प्रबंधक पारस सिंह, संजय पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।