परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान रविवार को सिवान आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले महाराजगंज प्रखंड के सोनवर्षा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबी या नामीया में पहुंचकर वहां पढ़ रहे बच्चों से मिलकर उनसे बात करेंगे। साथ ही उनके प्रोजेक्ट को देखेंगे। साथ ही एक वार्ड में पहुंचकर वार्ड के लोगों से जानकारी लेगे। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जमीनी हकीकत का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोनवर्षा स्थित मस्जिद को पूरी तरह रंग रोगन करा सजाया गया है। पार्किंग का मजदूरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है। मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह, नपं के ईओ हरिश्चंद्र, बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ रवींद्र राम, मुखिया मुकेश राम, पूर्व मुखिया क्यामुद्दीन उर्फ मस्तान आदि कार्य में लगे हैं। वहीं सोनवर्षा गांव के लोगों में मुख्यमंत्री के आगमन को ले काफी उत्साह है।