परवेज अख्तर/सिवान: सरकार विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने, शिक्षकों को समय से आने, विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर बल दे रही है। इसके लिए प्रतिदिन अधिकारियों की टीम विद्यालयों की जांच कर रही है। वहीं शहर के वार्ड तीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब का भवन करीब तीन वर्ष से काफी जर्जर हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय को स्वामी कर्म देव यमुना राम मध्य विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है, लेकिन यहां बहुत कम ही बच्चे पढ़ने जा रहे हैं। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं हो से अभिभावकों में रोष देखने को मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्थानांंतरित किया गया विद्यालय करीब एक किलोमीटर से अधिक है। इस कारण बच्चे स्थानांतरित विद्यालय जाने से कतराते हैं। यदि विद्यालय भवन नहीं बनेगा तो उनके बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे। उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी।
बच्चे पढ़ने के बदले खेलकूद में अपना समय बीता रहे हैं। वे इतनी दूर स्कूल जाना नहीं चाहते हैं। अभिभावक मनन साह, आस मोहम्मद, नसरूद्दीन, राजकुमार चौधरी, रवींद्र चौधरी, संजय चौधरी, अनिल पंडित, गोपाल महतो, झुलन महतो आदि का कहना है कि विद्यालय भवन नहीं बनने से हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इस कारण वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। विद्यालय भवन बनाने के लिए कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते-लगाते थक गए हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला। इस संबंध में प्रधानाध्यापक नूर अली ने बताया कि विद्यालय भवन बनाने के लिए हमने जिला शिक्षा विभाग तथा बीईओ को आवेदन दे चुके हैं। इस संबंध में डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक का आवेदन मिला है। विभाग को राशि उपलब्ध होते ही विद्यालय भवन का निर्माण तुरंत शुरू करा दिया जाएगा।