परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित इंदौली छठ घाट की अभी तक साफ- सफाई शुरू नहीं की गई है। इससे छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है। इस तालाब के चोरों तरफ जंगल-झाड़ उग आए हैं तथा गंदगी का अंबार लगा है। वहीं जिस पानी से भगवान सूर्य को अर्घ्य देना है वह काफी दूषित हो गया है तथा उससे बदबू निकल रहा है।
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ व्रत में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इसको लेकर नगर पंचायत अभी भी मौन है। इस घाट पर पूरे गांव के छठव्रती पूजा करते हैं। वार्ड पार्षद अर्चना सिंह का कहना है कि तालाब के चारों तरफ साफ-सफाई कर छठ घाट की रंग रोगन शीघ्र शुरू किया जाएगा। छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।