परवेज अख्तर/सिवान: कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के लिए भी सरकार द्वारा भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सरकार के इस आदेश के आलोक में अनुमंडल अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज के परिजनों के भोजन की व्यवस्था स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय महाराजगंज में चल रहे सामुदायिक किचन में की गई है.बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय में 12 मई से ही सामुदायिक किचन का संचालन शुरू कर दिया गया है.
इस किचन में निर्धन, निस्सहाय, निशक्त एवं गरीब लोगों को सुबह-शाम दो बार भोजन कराए जाते हैं. भोजन में उन्हें भात, दाल एवं सब्जी दी जाती है. करीब डेढ़ सौ से दो सौ लोग रोज इस किचन में भोजन कर रहे हैं. शनिवार से बलिया के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों की भी व्यवस्था की गई है. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दे दी गयी है. यह भी कहा कि इस किचन में कोई भी निस्सहाय व्यक्ति भोजन कर सकते हैं. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी ऐसे लोगों को भोजन के लिए इस किचन में भेजने की अपील की है.