परवेज अख्तर/सिवान: कांग्रेसियों ने कांग्रेस को नीचे की तरफ कर दिया. पहले के कांग्रेसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रतिष्ठा दिया करते थे आज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दुत्कार फटकार करते हैं. उक्त बातें प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रतिष्ठा देना शुरू कर देंगे, उस दिन उस समय से कांग्रेस पहले कि जैसा आगे बढ़ना शुरू कर देगी. पहले इंदिरा जी के समय में एक पोस्टकार्ड भेजने के बाद उसका जवाब एक हफ्ते के अंदर में मिल जाता था. आज टेलीग्राम रजिस्ट्री करने के बाद भी उसका जवाब नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों में से जो भी कार्यकर्ता आगे बढ़ता है.
वह नीचे के कार्यकर्ताओं को भूल जाता है. वह यह नहीं समझ पाता है कि मैं भी नीचे से ही ऊपर आया हूं. उन्होंने ने कहा कि जब केंद्र सरकार सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को निजीकरण कर दिया और सभी नौकरी पेशा लोगों का पेंशन बंद कर दिया गया. ऐसे में सरकार को सिर्फ सैनिकों और किसानों को ही पेंशन मिलना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के समय में सरकारी नौकरी करने वालों को पेंशन मिलता था. अब जबकि भाजपा की सरकार पेंशन को समाप्त कर दिया है तो उस पेंशन को देश हित में किसान और सैनिकों को देना चाहिए.