महाराजगंज: आशीर्वाद सोना ऋण कार्यालय में उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मोहन बाजार राजेंद्र चौक के समीप स्थित आशीर्वाद सोना ऋण कार्यालय से उपभोक्ताओं के जमा किए गए सोना गायब, कम हो जाने, सोना के बदले में पीतल रख देने को लेकर लोगों ने बुधवार को बवाल काटा। बैंक खुलने से कुछ ही समय पहुंचे उपभोक्ता मेन गेट पर हंगामा करने लगे।बताते चलें कि बुधवार को सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो उपभोक्ता जिनके सोना बैंक में रखकर और ऋण के रूप में राशि लिए थे मेन गेट पर धरना देना शुरू कर दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा बैंक खोलने नहीं दिया जाएगा। शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक और प्रबंधक द्वारा काफी समझाने के बावजूद उपभोक्ता मानने को तैयार नहीं थे। उसके बाद सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने मामले को महाराजगंज थाना तक ले गई। आशीर्वाद सोना ऋण कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रबंधक, अन्य कर्मियों तथा उपभोक्ताओं को लेकर पुलिस थाने में पहुंची जहां थाने में रीजनल मैनेजर से बात करने के बाद मामला शांत हुआ। बैंक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि क्षेत्रीय प्रबंधक (एरिया मैनेजर) एक सप्ताह के अंदर आएंगे और बैठक कर मामले का निदान कर लिया जाएगा। मौके पर अर्जुन कुमार सोनी, अरविंद कुमार सोनी, नन्हें वर्मा, मनीष कुमार, इल्लू कुमार, संदीप कुमार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।