परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज छपरा अधीक्षण अभियंता द्वारा महाराजगंज नगर पंचायत में जलजीवन हरियाली अभियान और योजना का लाटरी कराने को लेकर महाराजगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया है। अपने दिए ज्ञापन में कहा है कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार 25 लाख के ऊपर की योजना का निविदा और लाटरी अधीक्षण अभियंता छपरा द्वारा किया जाता है।
नगर पंचायत महाराजगंज के कुल 41 योजना तथा जलजीवन हरियाली मिशन के तहत चार तालाब का टेंडर समाचार पत्र में निकला था। इसमें कुछ योजना और एक तालाब की लाटरी सिवान में हो गया है। इनमें से कुछ योजना और तीन तालाब जो 25 लाख के ऊपर का है जिनकी लाटरी छपरा अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा किया जाना है जो अभी तक नहीं हुई है। इसके कारण नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से यथाशीघ्र टेंडर को लेकर लाटरी कराने की मांग की है।