परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला को राजकीय मेला घोषित करने की मांग मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री को आवेदन भेजकर की है। सदस्य ई. अशोक गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद, प्रो. सुबोध सिंह, प्रकाश सिंह पप्पू, संजय सिंह, रामाशंकर प्रसाद, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह आदि लोगों का कहना है कि मौनिया बाबा मेला को राजकीय मेला घोषित करने के लिए आवेदन विभाग को भेज दिया गया है।
प्रत्येक वर्ष लगता है कि इस वर्ष मेला को राजकीय मेला घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन आजतक इसे राजकीय मेला घोषित नहीं किया गया। यह मेला उत्तर बिहार में एक अलग-स्थान रखता है। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस तरह बलिया गढ़ देवी मंदिर को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया उसी तरह मौनिया बाबा मेला को भी इस वर्ष राजकीय मेला घोषित कर दिया जाए।