महाराजगंज: एफएफसीआई गोदाम के मजदूर की पुलिसिया पिटाई पर गोदाम बंद कर किया प्रर्दशन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम के मजदूर की पिटाई के बाद गोदाम के सभी मजदूरों ने मंगलवार को काम बाधित कर प्रदर्शन दिया. घटना सोमवार की संध्या की है, जब कपिया निजामत गांव का मजदूर मुन्ना कुमार मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से कार्य कर सोमवार की संध्या अपने घर जा रहा था. तभी नखास चौक के समीप पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने को ले पिटाई कर दी. मजदूर मुन्ना का कहना था कि वह गोदाम का आईकार्ड दिखा रहा था, तभी पुलिस ने नहीं छोडा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंगलवार को जब इसकी सूचना मजदूरों को मिली तो वे गोदाम में कार्य बंद कर प्रदर्शन किये. मजदूर घर्मेंद्र साह, लक्ष्मण, तेजु साह, महेश साह, राजेश कुमार साह, जितन महतो, कलाम अंसारी, तारकेश्वर साह, संदीप साह, उमेश साह, मुन्ना कुमार रावत, जिउत महतो आदि का कहना था कि हमलोग गोदाम पर सुबह से शाम तक कार्य करते हैं, लेकिन हमलोगों के साथ ऐसा होगा तो कैसे कार्य होगा. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मजदूर हो या सरकारी कर्मी सभी को लॉकडाउन अवधि के दौरान अपना आई कार्ड लटका कर कही आना जाना है. यदि कोई आईकार्ड नहीं लटका कर चलेगे तो कार्रवाई होगी.