परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में दबंगों ने गुरुवार की अहले सुबह तीन बुलडोजर की मदद से आधा दर्जन दुकानों को ध्वस्त किए जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव घटना स्थल पर पहुंचे थे. डीआईजी ने अपने स्तर से मामले का जांच पड़ताल किया. डीआईजी सबसे पहले महाराजगंज थाना पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. उसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश किया. डीआईजी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मैनें मामले की जांच पड़ताल किया. इससे संबंधित जो भी रिपोर्ट होगा उसे कोर्ट में सुपूर्द कर दिया जाएगा.कार्रवाई की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी जांच का विषय है. जांच चल रही है.
ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय की एकलपीठ ने विवादित मकान तोड़ने पर लगायी गयी रोक के बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मुकदमे के एक पक्षकार द्वारा जबरन एक विवादित मकान के एक हिस्से पर बुलडोजर चलवा कर तोड़े जाने पर पटना हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह स्वयं इस मामले की पड़ताल कर अगले 48 घंटे में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करें. इसी निर्देश के आलोक मे सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने विवादित घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके सीवान एसपी अमितेश कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.