परवेज अख्तर/सिवान: आपदा अनुग्रह अनुदान से संबंधित जो भी लंबित मामले हैं उनके निष्पादन की कार्रवाई तेजी से कराई जा रही है. उक्त बात महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दूबे ने पत्रकारों से एक भेंट में कही. उन्होंने ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी आपदा पीड़ित व्यक्ति जिनके संबंध में नियमों के दायरे में देयता बनती है. उन्हें वंचित नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने ने पीड़ित परिवारों से अनुरोध किया कि आपदा अनुग्रह अनुदान के मामले में किसी भी व्यक्ति अथवा बिचौलिए के चक्कर में नहीं आए. अपना आपदा अनुग्रह अनुदान संबंधित आवेदन एवं कागजात सीधे अंचल अधिकारी के कार्यालय में जमा करें और इसकी जानकारी हम तक जरूर पहुंचा दें. सभी लाभुकों के खाते में चार लाख की पूरी अनुदान राशि पहुंच जाए यह सुनिश्चित कराना मेरा काम है.
इसी क्रम में विधायक ने बताया कि आगामी 2-3 दिनों में महाराजगंज प्रखंड के देवरिया के जयप्रकाश पांडेय, बलिया ग्राम के संजोगिया देवी, हहवां के मंजू राम एवं बलऊ के परमेश्वर प्रसाद के मामलों में अंतिम स्वीकृति हो गयी है. इनको शीघ्र ही भुगतान हो जाएगा. रढ़िया के रविन्द्र सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के मामले में भी शीघ्र ही चार लाख रुपये का भुगतान हो जाएगा. विधायक ने जनता से अपील करते हुए यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों की कोरोना से असामयिक दुखद मृत्यु हुई है. उनके परिजनों से अनुरोध है कि वे आरटीपीएस काउंटर पर इसके लिए संबंधित कागजातों के साथ आवेदन करें और इसकी सूचना हमें भी दे दें. हमारी कोशिश होगी कि ऐसे सभी मामलों में जल्द से जल्द आपदा अनुग्रह राशि का भुगतान सुनिश्चित हो जाय.