परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख गुलशन खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में पंचायत समिति के सचिव सह बीडीओ डा. रविरंजन कुमार ने बैठक में उपस्थित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और उसके प्रतिनिधियों से परिचय सदस्यों को कराया। इस अवसर पर देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक सिंह ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं बीडीओ ने बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण का जानकारी लेने की बात कही। मुखिया आलोक सिंह ने लंबे समय से कुंडली मार बैठे प्राथमिक और मध्य विद्यालय की व्यवस्था पर चर्चा की।
वहीं बलिया पंचायत के बीडीसी राकेश कुमार ने विद्यालयों में लकड़ी पर मध्याह्न भोजना संचालित करने के सवाल पर उठाया। इस पर बीडीओ ने बीईओं से सभी विालयों में गैस उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पंचायत/प्रखंड नियोजन समिति स्थानांतरित करने के लिए पंचायत क्षेत्रों में मुखिया की अध्यक्षता वाली नियोजन इकाई तथा प्रखंड क्षेत्रों में प्रखंड इकाई नियोजन समिति सक्षम है। स्थानांरित होने से विद्यालय में पठन पाठन में सुधार होगा। वहीं आंगनबाड़ी पर भी चर्चा की गई। इस पर बीडीओ ने सीडीपीओ को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में मुखिया रत्नेश्वर यादव, कन्हैया राय, राकेश कुमार सिंह, गुड्डू पांडेय, सत्येंद्र मांझी, योगेंद्र राय, हरेंद्र राम आदि उपस्थित थे।