परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत कार्यालय सभागार में रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी, नपं के ईओ हरिश्चंद्र ने 11 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए राशि का वितरण किया। इस दौरान नपं अध्यक्ष ने लाभुकों से कहा कि वार्ड संख्या एक के रामा कुमार को द्वितीय,वार्ड संख्या तीन के जितेंद्र कुमार को तृतीय, वार्ड संख्या पांच की गायत्री देवी को प्रथम, वार्ड संख्या छह के राजकुमार राम को प्रथम, वार्ड संख्या सात की सीमा कुंवर को चतुर्थ, वार्ड संख्या 12 के राजेंद्र प्रसाद को तृतीय, वार्ड संख्या 12 के सोहावन राम को तृतीय, वार्ड संख्या 14 के वीरेंद्र प्रसाद को तृतीय, वार्ड संख्या 14 के अनीता देवी को तृतीय, वार्ड संख्या 14 के ज्ञांति देवी को तृतीय तथा वार्ड संख्या 14 के उमेश भगत को तृतीय किस्त की राशि दी गई।
इस दौरान नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत में अभी तक 1500 लाभुकों को आवास दिया जा चुका है। 14 वार्डों में जो भी लाभुक बचे हैं उनको भी आवास की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी बिचौलिया द्वारा रिश्वत मांगी जाती है तो उसकी सूचना उन्हें तुरंत दें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण आदि उपस्थित थे।