परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह के आवास पर शनिवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा तीन दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित रिक्शा उपलब्ध कराया गया। बैट्री चालित रिक्शा का वितरण भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह तथा अवधेश पांडेय ने दिव्यांग जगदीशपुर निवासी रवींद्र सिंह, जिगरहवां निवासी गौरीशंकर सिंह तथा भगवानपुर प्रखंड के सरहरी निवासी राकेश तिवारी को प्रदान किया।
रिक्शा पाते ही इन दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर अमरजीत सिंह ने कहा कि इन तीनों व्यक्ति को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के आदेश पर यह रिक्शा दिया गया है। इन दिव्यांगों द्वारा अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया गया था। इस पर सांसद ने पहल पर बैट्री चालित रिक्शा का वितरण किया गया। रिक्शा मिलने से दिव्यांगों को आने-जाने में सुविधा होगी।

















