महाराजगंज: सांसद के प्रयास से मशरख व एकमा स्टेशन को मिला अमृत स्टेशन का दर्जा

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एकमा एवं मशरख रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है। अब ये दोनों स्टेशन इस योजना के तहत आधुनिक रूप से विकसित होंगे। सांसद ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित करने के संबंध में रेल मंत्री को मैंने इस साल 13 मार्च को पत्र दिया था। रेल मंत्री के कार्यालय से मुझे अवगत कराया गया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एकमा व मशरख रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु चिह्नित कर लिया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा इन दोनों स्टेशनों को विकसित करने के लिए चिह्नित करने पर सांसद ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री की रेल यात्रियों को आधुनिक जन सुविधा प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एकमा व मशरख रेलवे स्टेशन का अब बहुत ही अच्छी तरह से विकास होगा। जन सुविधा के लिए अनेकों प्रकार का कार्य इन स्टेशनों पर किया जाएगा। सांसद ने कहा कि मशरख एवं एकमा रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के लिए अच्छी सड़क के साथ आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट व एक्सलेटर व दिव्यांग जनों के लिए सुविधा बढ़ेगी। स्वच्छता, वाईफाई के साथ स्थानीय उत्पादों के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, विकसित होंगे। व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण व भवन में सुधार होगा। स्टेशन के दोनों किनारे पर आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था आने वाले समय में विकसित किया जाएगा। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।