परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधुत आपूर्ति प्रशाखा महाराजगंज शहरी क्षेत्र मे अत्यधिक विधुत बिल बकायेदारों के विरुद्ध विधुत विभाग के विधुत आपूर्ति प्रशाखा महाराजगंज के जेई नीरज कुमार के नेतृत्व मे शनिवार को शहर के काजी बाजार मे अभियान चलाकर आधा दर्जन विधुत बिल बकायेदारों का विधुत कनेक्शन काटा गया. इस संबंध में जेई नीरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक विद्युत बिल बकायेदारों के विरुद्ध विभाग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में शनिवार को शहर के काजी बाजार निवासी आफताब आलम, चंद्रवती देवी, अक्सर हुसैन, दवरीका प्रसाद, मुकेश कुमार, कृष्ण जी, लझुमण प्रसाद, किरण देवी के यहां अत्यधिक विधुत बिल बकाया रहने के कारण उनका लाइन काटा गया है.
श्री कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है अगर वह बिजली जलाते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि जिन जिन उपभोक्ताओं के यहां अत्यधिक विधुत बिल बकाया है.वह ससमय बिल जमा कर दे.अन्यथा उनका भी लाइन काटा जायेगा.वही जिन उपभोक्ताओं का पहले से लाइन काटा हुआ है या जो चोरी से लाइन जला रहे है.वैसे लोग पकड़े जायेगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी