परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज विद्युत कंपनी ने बुधवार को डाेर टू डोर अभियान चलाकर 17 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया। सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद ने बताया कि कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार के निर्देश पर प्रखंड में दो हजार से अधिक का बकाया रखने वाले का कनेक्शन काटा जा रहा है।
विज्ञापन
यह अभियान प्रखंड के शाहपुर, सोनवर्षा आदि गांव में चलाकर 17 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर करीब तीन लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है। विद्युत बिल जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।