परवेज अख्तर/सिवान: बिजली विभाग के जेई विनय कुमार के सड़क दुर्घटना मे निधन पर शहर के अनुमडंल कार्यालय स्थित महाराजगंज डिवीजन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार ने किया. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सहयोग प्रदान करने का आह्वान भी किया. अंत में कार्यालय में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं विभाग के सहायक विधुत अभियंता सकील अहमद ने कहा कि विनय कि कमी हमेशा खलती रहेगी. वे ईमानदार व कर्तव्य परायण व्यक्ति थे. इसके बाद द्वितीय पाली से कार्यालय अवकाश घोषित किया गया.
शोकसभा में जेई धर्मेंद्र कुमार, रोजी अहमद, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, रफीक अहमद, टुन्ना मियां, राजेश सिंह, छोटे सिंह, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, हैप्पी कुमार, राजेश कुमार, बलिराम सिंह, ब्रजेश कुमार, शशिभूषण पाडेय सहित सभी मानव बल ने जेई के निधन पर गहरा शोक जताया. ज्ञात हो कि जेई विनय कुमार की पहली पोस्टिंग बिजली कंपनी के जेई के पद पर दारौदा में दिसम्बर 2019 में हुई थी. वे गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले थे. तीन भाई में विनय कुमार दूसरे नंबर थे. वे अविवाहित थे. परिवार बलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधे पर थी. कंपनी के महाराजगंज के जेई नीरज कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना से हम सभी आहत हैं. बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.