महाराजगंज: सार्वजनिक जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

0
bhumi ghotala
  • सदन के पटल पर विभिन्न एजेंडा रखा गया
  • बैठक नियमानुकूल नहीं करने का लगा आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के सशक्त स्थाई समिति की एक बैठक नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद मंजू देवी ने की। बैठक में मुख्य पार्षद मंजू देवी ने सदन के पटल पर विभिन्न एजेंडा रखा। जिसमें नगर की साफ-सफाई, नगर के मुख्य सड़क ऊंचा होने के चलते लिंक सड़क पर आवागमन सुगम बनाने पर विचार, ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, नक्शा स्वीकृति, नगर के मुख्य सड़क तथा सार्वजनिक जगहों से अतिक्रमण हटाने जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय से निर्गत पत्र पर विचार-विमर्श किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में सशक्त स्थाई समिति के दो सदस्य नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद उमाशंकर सिंह और वार्ड पार्षद रंजू देवी बैठक में अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित सदस्य का आरोप था कि यह बैठक नियमानुकूल नहीं हो रहा है। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, समिति के सदस्य वार्ड पार्षद सेराज आलम, अंकज कुमार, नगर पंचायत कर्मी विजय कुमार प्रजापति उपस्थित थे। बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार शर्मा मजिस्ट्रेट व एसआई जगदीश सपेरा पुलिसबल के जवानों के साथ तैनात थे।