अप्रैल 2022 में तत्कालीन डीएम अमित कुमार पांडेय ने दिया था निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास मुहैया करा रही है। शहर के मुख्य पथ पर रह रहे करीब 46 लाभुकों को 2018 में महाराजगंज चीनी मिल के सटे आवास का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन पांच वर्ष बीत गए, आजतक आवास का कार्य पूर्ण नहीं हो सका, जबकि तत्कालीन जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने एक अप्रैल 2022 को आवास निर्माण की जानकारी लेने उक्त स्थल पर पहुंचे।
वहां ईओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में जीतना जल्द हो आवास का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। वहीं आवास के लिए लाभुक टकटकी लगाए हैं, लेकिन उन्हें कब आवास मिलेगा यह विभाग ही बता सकता है।इस संबंध में पूछे जाने पर ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि मेरा प्रयास है कि सभी आवास का निर्माण शीध्र पूरा कर दिया जाएगा बाकि किस्त की राशि आ चुकी है। शीघ्र कार्य शुरू होगा।