परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार काे दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छह से 18 आयु के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई। इसमें मंदबुद्धि, दृष्टिबाधित व श्रवण बाधित समेत अन्य प्रकार के बच्चे शामिल हुए। इन बच्चों की जांच कर चिह्नित किया गया तथा उनके पंजीयन कर परीक्षण के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर उपकरण देने की की बात कही गई।
इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे जहां उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने प्रत्येक दिव्यांग का परीक्षण किया। ज्ञात हो कि यह शिविर समावेशी शिक्षा प्रभाग व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त निर्देश पर किया गया था। इस मौके पर डा. आलोक कुमार, डा. अक्षयलाल, डा. भरत प्रसाद, डा. आशुतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।