✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज डीएवी द्वारा आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में उमा शंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस शिविर का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल नरहां, पानापुर, पूर्वी चंपारण में किया गया। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन सी और जी ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं को संस्कार तथा चरित्र निर्माण पर विशेष जोर दिया गया और उन्हें समाज में सद्भाव और समरसता का प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में आयोजित अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें उमा शंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी आगंतुकों का ध्यान आकृष्ट किया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने रंगोली, भाषण और अनुशासन में अपना स्थान बनाया। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।