परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार के स्थानांतरण होने पर सोमवार को शहर के एक मैरेज हाल में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह को संबोधित करते हुए तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि मैंने महाराजगंज प्रखंड के बीडीओ से लेकर एसडीओ तक का सफर किया। इस दौरान महाराजगंज के लोगों का भरपूर स्नेह मिला। महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में कोई कठिन से कठिन मामला होता उसे आपस में मिलजुलकर सुलझा लेते थे। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, इससे सभी काे गुजरना होता है। मैं कहीं भी रहूंगा महाराजगंज की धरती और यहां के लोग हमेशा याद रहेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए नई एसडीओ रोचनी माद्री ने कहा कि महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में आम पब्लिक के सहयोग से कार्य होता रहेगा। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि पदाधिकारियों एवं आम पब्लिक के साथ हमेशा संबंध बना रहेगा। कोई भी समस्या होगी उसे आपस में बैठकर कर समाधान कर लिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता प्रो. सुबोध कुमार ने की। इस मौके पर एसडीओ को लोगों ने उपहार देकर विदाई दी। कार्यक्रम को प्रो. अभय कुमार सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीतीश कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, सीओ रवींद्र राम, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, सुप्रिया जायसवाल, दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह राजपूत आदि ने संबोधित किया।