परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज शहर के नया बाजार निवासी शशांक दिनकर उर्फ राजा बाबू की पत्नी पूजा गुप्ता हत्या के मामले में मृतका के पिता सारण के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बैंक गली निवासी उदय प्रसाद गुप्ता ने महाराजगंज थाना में आवेदन मृतका के पति शशांक दिनकर उर्फ राजा बाबू, ससुर राजीव दिनकर उर्फ मुन्ना, सास नीला दिनकर, देवर शुभम दिनकर और देवरानी आरती को आरोपित किया हे। अपने दिए आवेदन में कहा है कि शादी के बाद से उक्त लोगों द्वारा दहेज के लिए मेरी पुत्री पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। घटना के दिन सुबह 10.44 बजे मेरी पुत्री ने फोन पर रोते हुए बताया कि पिता एक हफ्ते से मुझे मारा-पिटा जा रहा है जबकि मेरा कोई कसूर नहीं है। लगता है ये लोग मेरी हत्या कर देंगे। प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेढ़ वर्षीय पुत्र ने दी मां को मुखाग्नि :
सिवान से पोस्टमार्टम के बाद पूजा गुप्ता का शव शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे घर लाया गया। रविवार को स्थानीय लोग, पट्टीदार और पुलिस द्वारा काफी मान मनौवल के बाद पूजा गुप्ता के शव को अंतिम संस्कार को मायके वाले तैयार हुए। मृतक के माता, पिता, भाई, बहन तथा अन्य रिश्तेदार पूजा के शव को ससुराल में अंतिम संस्कार पुत्र या पति के हाथों कराने की बात पर अड़े रहे। मृतका पूजा गुप्ता के डेढ़ वर्षीय पुत्र राघव के हाथों मां को मुखाग्नि दिलाया गया।